गाजियाबाद: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दिवाली पर विशेष ऑडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने इस संदेश के माध्यम से गाजियाबाद वासियों को दिवाली की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि दिवाली रोशनी का पर्व है इसलिए दीयों के साथ त्योहार मनाएं. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों से दीये खरीदें जो गरीबी की वजह से मुश्किल हालात में हैं.
एसएसपी ने ऑडियो संदेश में कहा कि समाज के ऐसे लोगों के साथ दिवाली मनाएं, जिनके साथ दिवाली मनाने वाला कोई नहीं है, या जिनका कोई अपना नहीं है. उनके साथ अपनेपन का व्यवहार करें, जिससे उन्हें अपनों की कमी महसूस न हो. ऑडियो संदेश को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी आरडब्लूए और ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है.