गाजियाबाद: दिल्ली चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए गाजियाबाद पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है. इसी को लेकर गाजियाबाद एसएसपी ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर दोनों पुलिस की संयुक्त निगरानी को बढ़ा दिया गया है.
'नहीं हो सीमा विवाद'
एसएसपी ने साफतौर पर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि किसी भी तरह कि संवेदनशील हरकत होने पर सीमा विवाद में नहीं फंसना चाहिए. जो पुलिस मौके पर हो, तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो पाए.