उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गाजियाबाद पुलिस ने कसी कमर - गाजियाबाद पुलिस की होगी दिल्ली चुनाव में तैनाती

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. दरअसल, गाजियाबाद एसएसपी ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की है, जिसके बाद चुनाव को लेकर दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर दोनों पुलिस की संयुक्त निगरानी को बढ़ा दिया गया है.

etv bharat
विधानसभा चुनाव को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने कसी कमर.

By

Published : Feb 6, 2020, 2:33 PM IST

गाजियाबाद: दिल्ली चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए गाजियाबाद पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है. इसी को लेकर गाजियाबाद एसएसपी ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर दोनों पुलिस की संयुक्त निगरानी को बढ़ा दिया गया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गाजियाबाद पुलिस ने कसी कमर.

'नहीं हो सीमा विवाद'
एसएसपी ने साफतौर पर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि किसी भी तरह कि संवेदनशील हरकत होने पर सीमा विवाद में नहीं फंसना चाहिए. जो पुलिस मौके पर हो, तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो पाए.

ज्यादातर वाहनों की चेकिंग
बॉर्डर से होकर गुजरने वाले ज्यादातर वाहनों की चेकिंग की जा रही हैं. वाहनों को चेक करने के लिए स्कैनर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. सबसे ज्यादा नजर अवैध हथियार और अवैध शराब पर है.

आसमान से लेकर जमीन तक नजर रखी जा रही है. बॉर्डर पर 36 पॉइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां पर सरप्राइज चेकिंग एलिमेंट भी तैयार है. दिल्ली पुलिस के संबंधित डीसीपी और अन्य अधिकारियों से लगातार बातचीत चल रही है.
-कलानिधि नैथानी,एसएसपी,गाजियाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details