गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मिलावट खोर अब नहीं बच पाएंगे. गाजियाबाद में मिलावट खोरों को पकड़ने के लिए एक वैन मंगवाई गई है. जिला प्रशासन ने एक नई मोबाइल वैन की शुरुआत की है. सबसे पहले यह मोबाइल वैन गाजियाबाद के लोनी इलाके में पहुंची. उप जिला अधिकारी खालिद अंजुम ने बताया कि इस वैन का नाम फूड सेफ्टी वैन है. इस वैन में आधुनिक उपकरण मौजूद हैं.
अब तक खाद्य पदार्थों में मिलावट होने के शक पर प्रशासन की तरफ से जो सैंपल लिए जाते थे, उन्हें लखनऊ लैब के लिए भेजा जाता था और लैब से रिपोर्ट आने का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन इस वैन में मौजूद आधुनिक उपकरणों से मौके पर ही पता लगा लिया जाएगा. मिलावट है या नहीं इस बात की मौके पर जानकारी होने से तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी. इस वैन को चलती फिरती लैब कहा जा रहा है.