उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: खड़ी-गाड़ी पर दबंगों ने बरसाए ईंट-पत्थर, वीडियो वायरल - गाजियाबाद नेता वाहन पर पथराव

गाजियाबाद में दबंगों ने स्थानीय नेता बाली तोमर की गाड़ी पर बड़े-बड़े ईंटें और पत्थर फेंके. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल
वीडियो वायरल

By

Published : Dec 21, 2021, 2:16 PM IST

नई दिलली/गाजियाबाद:विजय नगरइलाके में बीते रविवार कुछ दबंगों द्वारा स्थानीय नेता बाली तोमर की गाड़ी पर बड़े-बड़े पत्थर और ईंटें फेंके जाने की घटना देखने को मिली. मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दबंगों की पहचान कर ली है, लेकिन अभी भी मामले में शामिल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

ये भी पढ़ें:बीजेपी के इस दबंग विधायक की घोर बेइज्जती, अमित शाह के मंच से उतारा नीचे

जानकारी देते पीड़ित बाली तोमर.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक इलाके में रेकी कर पीड़ित के गैरेज में खड़ी गाड़ी पर पत्थर और ईंटे उठाकर फेंक रहे हैं. इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पीड़ित ने पुलिस को बताया की बदमाशों ने पीड़ित पर पिस्टल भी तानी, साथ ही जाते-जाते उसे कहा कि "यह तो ट्रेलर है". मिली जानकारी के अनुसार घटना के पीछे कोई मामूली विवाद बताया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details