गाजियाबाद :जिले में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में शहर में कोरोना के 538 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1723 पहुंच गया है. वहीं जिले में अब तक 29 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
ये भी पढ़ें :UP बोर्ड परीक्षा की तारीखें टलने से छलका स्टूडेंट का दर्द, बोले अब टूट रहा मनोबल
बीते 24 घंटे में 538 नए मामले
रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद में अब तक कोरोना के 29,375 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा गाजियाबाद में 27,548 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटे में शहर में कोरोना के 538 नए मामले सामने आए हैं.
82 मरीज हुए डिस्चार्ज
वहीं बीते 24 घंटे में 82 मरीजों को विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस से 104 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नही हुई है.
ये भी पढ़ें :तिहाड़ जेल: कोविड में पैरोल/जमानत पर जेल से निकले हजारों कैदी लापता