उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड, लोनी का AQI पहुंचा 498 - लोनी में प्रदूषण का स्तर बढ़ा

दिल्ली सहित आस पास के इलाकों में भी प्रदूषण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से वायु गुणवत्ता दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. वहीं गाजियाबाद में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स अत्यंत खराब श्रेणी में पहुंच गया है, जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने की समस्याएं बढ़ सकती है.

गाजियाबाद में बढ़ा प्रदूषण.
गाजियाबाद में बढ़ा प्रदूषण.

By

Published : Nov 6, 2020, 4:39 AM IST

गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ था, लेकिन एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में गुरुवार को प्रदूषण ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए. जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स 480 के पार पहुंच गया है.

गाजियाबाद में बढ़ा प्रदूषण.
गाजियाबाद पर भी प्रदूषण का साया मंडरा रहा है, यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता गुरुवार को गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एकयूआई) 484 रहा, जो 'गंभीर श्रेणी' आता है. दिल्ली एनसीआर में गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अधिक दर्ज किया गया है. एक नजर एनसीआर के प्रदूषण स्तर पर:
क्षेत्र एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
गाजियाबाद 484
दिल्ली 461
ग्रेटर नोएडा 463
नोएडा 461
गुरूग्राम 440


गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 498 दर्ज किया गया है.


एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर:

क्षेत्र एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
इंदिरापुरम 476
वसुंधरा 466
संजय नगर 496
लोनी 498

विशेषज्ञों की माने तो दिल्ली एनसीआर में आने वाले समय में एयर क्वालिटी इंडेक्स में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है. कई सालों से देखने को मिला है कि अक्टूबर का महीना शुरू होते ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पहरा जमाना शुरू कर देता है.


एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details