उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद देश का नंबर-1 प्रदूषित शहर, लोनी का AQI 330

गाजियाबाद में ईंट भट्ठों के संचालन पर फरवरी 2020 तक प्रतिबंध लगाया है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तमाम कदम उठाए जा रहे हैं.

etv bharat
गाजियाबाद देश का नंबर-1 प्रदूषित शहर

By

Published : Feb 3, 2020, 11:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर गाजियाबाद एक बार फिर बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर सुर्खियों में है. अगर देश के तमाम शहरों की बात करें, तो सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में गाजियाबाद पहले नंबर पर है. सोमवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 310 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो कि 'अत्यंत खराब' श्रेणी में है.

लोनी का प्रदूषण स्तर 330 AQI पहुंचा.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की माने तो गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर पिछले काफी दिनों से रेड जोन में पहुंचा हुआ है. जनपद में सबसे अधिक प्रदूषण लोनी इलाके में दर्ज किया गया है. यहां 330 एक्यूआई दर्ज किया गया है.

देश में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद -

  • गाजियाबाद: 310
  • नोएडा: 285
  • ग्रेटर नोएडा: 286
  • गुरुग्राम: 185
  • दिल्ली: 274
  • भिवाड़ी: 266

ईंट भट्ठों के संचालन पर प्रतिबंध
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. गाजियाबाद में ईंट भट्ठों के संचालन पर फरवरी 2020 तक प्रतिबंध लगाया है.

क्या है रेड जोन एयर क्वालिटी इंडेक्स
एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है, तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 401-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details