उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'बधाई हो'! प्रदूषण के मामले में दिल्ली-NCR में नंबर 1 है गाजियाबाद

दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा गाजियाबाद में रिकॉर्ड की गई. रविवार को करीब 11:30 बजे गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 381 AQI दर्ज किया गया. ग्रेप लागू होने के बाद पहले बार प्रदूषण के स्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई.

जहरीली हुई हवा

By

Published : Oct 27, 2019, 9:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दीपावली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण चिंता का सबब बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा गाजियाबाद में रिकॉर्ड की गई. गाजियाबाद के लोनी का प्रदूषण स्तर 400 पार तक पहुंच गया. बता दें कि रविवार करीब 11:30 बजे गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 381 AQI दर्ज किया गया. ग्रेप लागू होने के बाद पहली बार प्रदूषण के स्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई.

प्रदूषण के मामले में दिल्ली-NCR में नंबर 1 है गाजियाबाद.

गाजियाबाद के इलाकों के बढ़ा प्रदूषण

  • वसुंधरा, गाजियाबाद- 366
  • इंदिरापुरम, गाजियाबाद- 353
  • संजय नगर, गाजियाबाद- 397
  • लोनी, गाजियाबाद- 407

15 अक्टूबर को दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू कर दिया गया. एनसीआर में 19 हॉट-स्पॉट को चिन्हित किया गया है, जिसमें गाजियाबाद का औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद भी शामिल है. दीपावली से पहले गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि दीपावली के बाद गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 450 एक्सयूआई पार कर सकता है.

इसे भी पढ़ें -गोरखपुर: वन टांगिया गांव पहुंचे सीएम योगी, ग्रामवासियों को दी दीपावली की बधाई


एनसीआर में भी बढ़ा प्रदूषण स्तर

  • गाजियाबाद- 381
  • नोएडा- 346
  • ग्रेटर नोएडा- 293
  • गुरुग्राम- 286
  • दिल्ली- 331

ABOUT THE AUTHOR

...view details