गाजियाबाद: जिले में एक बार फिर प्रदूषण बढ़ गया है. अगर देश के तमाम शहरों की बात करें तो सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में गाजियाबाद पहले स्थान पर है. सोमवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 378 एक्यूआई दर्ज किया गया जो कि रेड जोन में आता है.
गाजियाबाद देश में No.1 प्रदूषित शहर बना. देश में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद
गाज़ियाबाद: 378
नोएडा: 343
ग्रेटर नोएडा: 338
गुरुग्राम: 242
दिल्ली: 316
लखनऊ: 324
पटना: 298
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की माने तो गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर रेड ज़ोन में पहुच चुका है. जनपद में सबसे अधिक प्रदूषण वसुंधरा इलाके में दर्ज किया गया है. यहां एकयूआई 390 AQI दर्ज किया गया है.
एक नज़र गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर:
वसुंधरा: 390
इंदिरापुरम: 379
संजय नगर: 376
लोनी: 367
गाजियाबाद में ईंट भट्ठों के संचालन पर फरवरी 2020 तक प्रतिबंध लगाया है. बीते दो दिनों से गाज़ियाबाद देश के सबसे प्रदूषित शहरों की श्रेणी में बना हुआ है.