उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असरः कॉफी शॉप मालिक पिटाई मामले में थाना इंचार्ज सस्पेंड - कॉफी शॉप मालिक पिटाई मामले में थाना इंचार्ज सस्पेंड

गाजियाबाद के कौशांबी थाना इंचार्ज को कॉफी शॉप के मालिक के पिटाई मामले में निलंबित कर दिया गया. उस पर आरोप है कि रिश्वत न देने पर दुकानदार की पिटाई की थी.

थाना इंचार्ज सस्पेंड.
थाना इंचार्ज सस्पेंड.

By

Published : Sep 18, 2021, 2:33 PM IST

गाजियाबादः फ्री कॉफी पीने के चक्कर में कौशांबी के थाना इंचार्ज को निलंबित होना पड़ा. मामला बेहद चौंकाने वाला है. थाना इंचार्ज महेंद्र सिंह पर आरोप है कि वह वैशाली मेट्रो स्टेशन पर स्थित एक कॉफी शॉप से मुफ्त में कॉफी मंगवाया करते थे. इतने से पेट नहीं भरा, तो उन्होंने दुकानदार से 50 हज़ार रुपये की डिमांड कर डाली. दुकानदार ने रुपये नहीं दिए, तो पिटाई कर दी. इसका वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद थाना इंचार्ज महेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

कौशांबी थाना इंचार्ज निलंबित.

वीडियो में दिखाई दे रहा था कि थाना इंचार्ज महेंद्र सिंह एक सिपाही के साथ कॉफी शॉप पर पहुंचते हैं. वहां मौजूद दुकानदार सुनील और उनके कर्मी चंदन की पिटाई शुरू कर देते हैं. आरोप है कि दोनों को थाने ले जाकर भी टॉर्चर किया गया. थाने से छोड़ने के एवज में 50 हज़ार रुपयों की मांग की गई. यही नहीं दुकानदार पर झूठा आरोप लगाया गया कि नियमित वक्त के बाद भी दुकान खोली थी.

कॉफी शॉप मालिक

हालांकि थाना इंचार्ज महेंद्र सिंह आरोप से लगातार इनकार करते रहे, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया. मामले में विभागीय जांच भी होगी. थाना इंचार्ज के अलावा हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह को भी एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है.

थाना इंचार्ज सस्पेंड.



ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: पुलिस ने कॉफी शॉप मालिक और नौकर को पीटा, वीडियो वायरल



ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद बड़ा असर हुआ है. इस मामले पर पीड़ित चंदन से भी बात की. उनकी बात सुनकर हैरान रह जाएंगे. पीड़ित ने बताया कि थाना इंचार्ज ने एक बार नहीं, बल्कि कई बार मुफ्त में कॉफी मंगवाई थी. कई बार तो थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों के लिए मुफ्त में कॉफी जाया करती थी. इस सब को भी दुकानदार ने बर्दाश्त कर लिया, मगर 50 हज़ार रुपये की रिश्वत देना बस की बात नहीं थी. हालांकि, जांच में यह साफ होगा कि आरोपों में कितनी सच्चाई है, मगर वायरल वीडियो में दुकानदार और उसके कर्मी की पिटाई साफ तौर पर देखी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details