गाजियाबाद:प्रशासन ने गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी के तहत मुरादनगर के गैंगस्टर अपराधी कृष्ण पाल यादव की करोड़ों रुपये की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की गई.
ये संपत्ति बदमाश ने आपराधिक कार्यों से अर्जित की थी, जो अब सरकारी संपत्ति हो गई है. इसी हफ्ते मोदीनगर में भी गैंगस्टर अपराधी रवि के छह करोड़ के फार्म हाउस की कुर्की करके उसे प्रशासन और पुलिस की निगरानी में जब्त किया गया था.
दो बीघा जमीन पर बना मकान
गैंगस्टर अपराधी कृष्ण पाल यादव के दो बीघा जमीन पर बने मकान को जब्त कर लिया गया है. गैंगस्टर एक्ट के अलावा कृष्ण पाल पर अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं. आपराधिक कार्यों में लिप्त होने पर गलत तरह से धन अर्जित करके बनाई गई संपत्ति से बदमाश ने अपना झूठा रसूख कायम करने का प्रयास लगातार किया था. इस रसूख को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. पुलिस ने गांव में पहुंचकर संपत्ति जब्त करते हुए यह उदाहरण पेश किया है कि कोई भी गलत कार्यों में लिप्त होगा तो उस पर इसी तरह की बड़ी कार्रवाई होती रहेगी.