उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असरः घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को रोड से हटाया - Ghaziabad latest news

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की सोसाइटी के बाहर गाड़ी में बैठे युवक को 14 घंटे की मशक्कत के बाद हटाया लिया गया है. यहां पर सुबह से ही पुलिस पहुंच रही थी और वापस चली जा रही थी, जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने इस खबर को दिखाया, जिसके बाद इस खबर का असर हुआ.

घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को रोड से हटाया
घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को रोड से हटाया

By

Published : Apr 2, 2020, 9:59 PM IST

गाजियाबादः जिले के इंदिरापुरम इलाके की सोसाइटी के बाहर गाड़ी में बैठे युवक को 14 घंटे की मशक्कत के बाद हटाया लिया गया है. ईटीवी भारत के खबर के दिखाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस लेकर पहुंची, तब जाकर युवक को क्वारंटीन में भेजा गया है. इससे पहले पुलिस कई बार आई थी और लौट गई थी.

रात 3 बजे से बैठा हुआ था युवक

आपको बता दें गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की सोसाइटी के बाहर ये युवक रात 3 बजे से गाड़ी में बैठा हुआ था, जिसने खुद के बीमार होने की बात भी कही थी. बार-बार पुलिस मौके पर आ रही थी, लेकिन लड़के को नहीं ले जा पा रही थी. शाम करीब 5 बजे युवक को एंबुलेंस से भेजा गया. दहशत की वजह से कोई भी युवक के पास नहीं जा रहा था. युवक भी हटने को तैयार नहीं था.

घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को रोड से हटाया

युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं

मौके पर अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही थी, किसी ने कहा कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, तो किसी ने यह कहा कि युवक को कोरोना है और वह साजिश के तहत यहां पर बैठा है. पुलिस भी जब मौके पर आई, तो सबसे पहला सवाल यही पूछा कि तुम्हें कहीं कोरोना तो नहीं है.

पुलिस की थी मजबूरी

लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर बार-बार पहुंच रही थी, लेकिन युवक को नहीं हटा पा रही थी. कारण यह था कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नहीं आ रही थी, जिसके बाद ईटीवी भारत ने खबर को दिखाया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आखिरकार पुलिस ने 14 घंटे बाद युवक को हटाया और क्वारंटीन में भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details