गाजियाबाद: गाजियाबाद में लॉकडाउन के बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसके चलते पुलिस उन्हें समझाने में जुटी है, लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं कि मान नहीं रहे. अब ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की गई है.
लॉकडाउन के बीच घर से निकलने पर 55 FIR दर्ज. अलग-अलग थानों में पुलिस ने 50 से ज्यादा FIR दर्ज की हैं. ये FIR उन लोगों पर दर्ज की गईं हैं, जो लॉक डाउन से संबंधित दिशा-निर्देशों को नहीं मान रहे हैं और घरों से बाहर निकलकर पुलिस की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर 50 से ज्यादा वाहनों को सीज करने की भी कार्रवाई की गई है.
नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई
गाजियाबाद पुलिस ने 23 से 25 मार्च के लिए तमाम एडवाइजरी जारी की है और पूरी तरह से लॉकडाउन रखा गया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि फिलहाल FIR की कार्रवाई की गई है और गाड़ियां सीज की गई हैं. कई जगहों से अनावश्यक रूप से सामान वितरण की खबरें मिल रही हैं. ऐसी गाड़ियां भी सीज की गई हैं, लेकिन अगर अभी भी किसी ने नियम तोड़ा तो दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.
पुलिस कर रही जागरूक
सभी कॉलोनी और मोहल्लों में जाकर पुलिस भी लोगों को अलर्ट कर रही है कि वह घरों में ही रहें. लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह जागरूकता का परिचय दें और पुलिस के लिए मुश्किलें न खड़ी करें. इसके बावजूद लोग अपने वाहनों को लेकर रोड पर निकल रहे हैं.