उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेसहारा महिला का सहारा बने मोदीनगर के पुलिसकर्मी, रीति-रिवाज से कराया अंतिम संस्कार - ghaziabad latest news

गाजियाबाद के मोदीनगर के बिसोखर गांव में पति और दुर्घटना में बेटे की मौत हो जाने के कारण किराए के मकान में अकेली रह रही महिला की सोमवार शाम को मौत हो गई थी. ऐसे में जब कोई भी उनका अंतिम संस्कार करने के लिए आगे नहीं आया तो मोदीनगर पुलिसकर्मियों ने पूरे रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार कराया.

अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार

By

Published : May 18, 2021, 2:52 PM IST

गाजियाबाद:कोरोना काल के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिसकर्मी एक योद्धा की भूमिका निभाते हुए दूसरे लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिसकर्मी कोरोना काल में जनता से कानून का पालन करवाने के साथ ही इंसानियत का भी परिचय दे रहे हैं.

पुलिस ने पूरे रीति-रिवाज से महिला का अंतिम संस्कार कराया

बिसोखर में किराए के मकान में अकेली रहती थी महिला

मोदीनगर के बिसोखर गांव में सालों से अकेली किराए पर रहने वाली बुजुर्ग महिला शांति की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. इसकी सूचना पर गोविंदपुरी चौकी प्रभारी राजेश बाबू और सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र बालियान टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उनको जानकारी मिली कि वृद्धा के पति का बहुत पहले ही स्वर्गवास हो चुका था. उसके कुछ समय बाद महिला के इकलौते बेटे की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. ऐसे में वृद्धा बिसोखर में किराए पर अकेली रहकर जैसे-तैसे अपना भरण-पोषण कर रही थी, लेकिन सोमवार शाम उसकी अचानक मौत हो गई.



ये भी पढ़ें:-मोदीनगर में निशुल्क ऑक्सीजन मुहैया करा रहा पंजाबी संगठन



अस्थियों को किया जाएगा गंगा में प्रवाहित

महिला के बेसहारा होने के कारण पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों से उनका अंतिम संस्कार करने का निवेदन किया, लेकिन लोगों ने मनाकर दिया. इसके बाद स्वयं पुलिस शव को वाहन में रखकर श्मशान घाट ले गई और पूरे रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार कराया. गोविंदपुरी चौकी प्रभारी राजेश बाबू का कहना है कि शव के फूल चुगने का काम भी पुलिस करेगी और उनको गंगा में प्रवाहित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:-मोदीनगर: आशा वर्करों ने महामारी से बचाने वाले सामान की लगाई गुहार


गोविंदपुरी चौकी प्रभारी को मिली थी महिला की मौत की खबर

मोदीनगर के गोविंदपुरी चौकी प्रभारी राजेश बाबू ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि बिसोखर में एक महिला किराए के मकान पर रहती थी, जिसकी मृत्यु हो गई है. सूचना के बाद वह सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र बालियान और हेड कॉन्स्टेबल अजयवीर के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उनको पता लगा कि यह महिला लावारिस है. उनका कोई भी नहीं है.

ये भी पढ़ें:-हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल: मोदीनगर में मुस्लिमों ने कराया हिंदू महिला का अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details