उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: दिल्ली चुनाव को लेकर 20 दिनों में हुई बड़ी कार्रवाई - गाजियाबाद ताजा खबर

विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में हर जगह सुरक्षा-व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था. इसी कड़ी में गाजियाबाद पुलिस ने 50 बदमाशों की हिस्ट्री शीट का कच्चा चिट्ठा खोल कर रख दिया.

etv bharat
20 दिन में हुई बड़ी कार्रवाई.

By

Published : Feb 10, 2020, 4:55 AM IST

गाजियाबाद: दिल्ली चुनाव को देखते हुए गाजियाबाद से 36 बदमाशों को जिला बदर किया गया. 50 बदमाशों की हिस्ट्री शीट खोली गई और 55 वारंटियों को जेल भेजा गया. यही नहीं शांति भंग करने वाले 440 लोगों की गिरफ्तारी की गई. ये जानकारी एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दी.

20 दिनों में हुई बड़ी कार्रवाई.
'16 जनवरी से शुरू हुई थी कार्रवाई'
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि दिल्ली चुनाव के लिए 16 जनवरी से ही गाजियाबाद पुलिस ने कमर कस ली थी और यह सभी कार्रवाई 16 जनवरी से शुरू की गई थी. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तारियां की गईं और शांति व्यवस्था कायम करने की कवायद शुरू की गई थी. इसलिए दिल्ली-यूपी के बॉर्डर पर सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था.

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद: पेटीएम पेमेंट बैंक को हैक कर गायब किए लाखों रुपये, जांच जारी

'रुपये और शराब की आवाजाही पर निगरानी'
कलानिधि नैथानी ने बताया कि आम तौर पर चुनाव में रुपये और शराब की आवाजाही बढ़ जाती है. अवैध रूप से पैसे और शराब को इधर से उधर किया जाता है. मुख्य रूप से पुलिस की नजर इन्हीं दो चीजों पर थी. इसलिए पूरी तरह से चेकिंग अभियान चलाया गया और लगभग हर गाड़ी को चेक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details