उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबादः लॉकडाउन में भी शराब तस्करी जारी, पुलिस ने चलाया अभियान - ghaziabad news in hindi

यूपी की गाजियाबाद पुलिस अवैध शराब तस्करी को लेकर सख्त नजर आ रही है. इसको लेकर गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया और अलग-अलग इलाकों से शराब तस्करों को गिरफ्तार किया.

अवैध शराब तस्करों पर गाजियाबाद पुलिस सख्त.
अवैध शराब तस्करों पर गाजियाबाद पुलिस सख्त.

By

Published : Jul 18, 2020, 1:59 AM IST

गाजियाबादःउत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने अवैध शराब को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया है. इसके तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. मामले में कई आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं.

अभियान के तहत पहली बरामदगी इंदिरापुरम पुलिस ने की. यहां पुलिस ने एक कार में 24 पेटी अवैध शराब और 3 किलो गांजा बरामद किया. गाड़ी से छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. वहीं साहिबाबाद पुलिस ने 10 बोतल अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

अवैध शराब तस्करों पर गाजियाबाद पुलिस सख्त.

आगे भी जारी रहेगा अभियान
इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने भी दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा है. इसके अलावा लोनी बॉर्डर इलाके की गुलाब वाटिका से अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार गया है और उससे शराब भी बरामद की गई है. ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने भी एक आरोपी को अवैध शराब की बिक्री करते हुए पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि ये अभियान लगातार चलता रहेगा.

नए-नए तरीकों से कर रहे तस्करी
अभियान के तहत पता चला है कि आरोपी नए-नए तरीकों से शराब तस्कर तस्करी कर रहे हैं. पूर्व में भी सामने आता रहा है कि कभी गाड़ी में खुफिया ठिकाना बना कर शराब तस्करी की जाती है, तो कभी सब्जियां, दूध जैसी जरूरी चीजों के बीच शराब छुपा कर लाई जाती है.

बता दें कि अवैध शराब की वजह से कई बार लोगों की जान तक जा चुकी है. पुलिस समय-समय पर अभियान तो चलाती है. लेकिन जड़ से शराब तस्करी खत्म तभी होगी, जब इन तस्करों का सरगना सलाखों के पीछे जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details