नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को उसके दो साथियों के साथ पकड़ा है, जो खुद को गजनी कहता है. आरोपी के एक गाड़ी में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है.
नशे की गोलियां पीकर बनता था गजनी
पुलिस के मुताबिक अपराध करने के बाद ये नशे की गोलियां पानी में घोलकर पी लेता है. इसके बाद लंबी नींद सो जाता है. आरोपी को उठने के बाद लगता है कि उसने कोई अपराध नहीं किया. आरोपी अपने साथियों को भी उस अपराध को भूलने के लिए कह देता है. इसलिए इसके साथियों ने इसका नाम गजनी रखा हुआ था. अब ये खुद को गजनी ही कहने लगा था. इसके पास से नशे की गोलियां भी बरामद की गई हैं.
होली पर था बड़ा प्लान