गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो करीब एक करोड रुपये कीमत वाली जगुआर गाड़ी लेकर चोरी करने जाता था. आरोपी इतना शातिर है कि पूरा गैंग होने के बावजूद चोरी करने के लिए घर में अकेले ही दाखिल होता था. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने देश के लगभग हर राज्य में चोरी की हुई है. आरोपी शादीशुदा है, लेकिन उसकी करीब 10 गर्लफ्रेंड बताई जाती हैं. जिनके शौक पूरे करने के लिए वह चोरी करता था. सबसे बड़ी हैरत की बात यह है कि उसने गोवा के राज्यपाल के घर के पड़ोस वाले घर में चोरी की थी और उससे ठीक पहले एक जज के घर में भी चोरी कर चुका है.
जगुआर गाड़ी समेत करोड़ों के हीरे जवाहरात बरामद
आरोपी का नाम इरफान उर्फ उजाले है. जिससे करोड़ों रुपये कीमत का चोरी का माल बरामद हुआ है. आरोपी से दो गाड़ियां बरामद हुई हैं. जिसमें एक गाड़ी जगुआर गाड़ी है. जिसकी कीमत करीब एक करोड़ के आसपास होती है. इसके अलावा उससे हीरे जवाहरात भी बरामद हुए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा डायमंड की ज्वेलरी है. हाल ही में इसने गाजियाबाद के कविनगर इलाके में एक कारोबारी के घर से करीब एक करोड़ की चोरी की वारदात अंजाम दी थी. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पता चला है कि आरोपी जिस घर में चोरी करने के लिए जाता था वहां नंगे पांव अकेले ही दाखिल होता था. इसके बाद चोरी का माल समेटकर जगुआर गाड़ी में लेकर जाता था.
सबसे अधिक गर्लफ्रेंड वाला चोर
इरफान सीतामढ़ी का रहने वाला है. चोरी के हीरे जवाहरात अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया करता था. इसी वजह से युवतियां उसके झांसे में भी आ जाती थी, क्योंकि वह महंगे गिफ्ट उन्हें दिया करता था. उसकी 10 से 12 गर्लफ्रेंड बताई जाती हैं। आरोपी को हीरे जवाहरात की परख भी अच्छी खासी है. अगर किसी घर में नकली ज्वेलरी मिलती थी तो वह से चोरी नहीं करता था. गाड़ियों के बारे में भी काफी ज्यादा जानकारी आरोपी रखता है. गाड़ी चोरी करने के बाद उसके पार्ट अलग-अलग करके आरोपी बेचा करता था. महंगी गाड़ी और हाई प्रोफाइल कपड़े पहनने वाले इरफान उर्फ उजाले पर किसी को शक नहीं हो पाता था. आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया.