उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ के बाद गाजियाबाद पुलिस ने चेन स्नैचर को किया अरेस्ट - ghaziabad police encounter

गाजियाबाद में पुलिस चौकी के बाहर एक बदमाश ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया और भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है.

पुलिस ने चैन स्नैचर को किया अरेस्ट.

By

Published : Jun 19, 2019, 10:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस चौकी के बाहर से चेन स्नैचिंग कर बदमाश फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने स्नैचर का पीछा किया लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने चेन स्नैचर को किया अरेस्ट.

जानें पूरा मामला

  • जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में गेट पुलिस चौकी के बाहर एक बदमाश ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया और भागने लगा.
  • पुलिस ने राम मनोहर लोहिया पार्क के पास घेराबंदी कर दी.
  • पार्क के पास पुलिस ने बदमाश को बाइक पर आता हुआ देख उसे रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाश नहीं रुका.

मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल

  • बदमाश ने पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी.
  • एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, लेकिन पुलिस ने भी जवाबी फायर किया.
  • जिसमें नाजिम नाम के बदमाश को पैर में गोली लग गई.
  • मुठभेड़ के बाद नाजिम को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • आरोपी के पास से पुलिस ने 4 मोबाइल फोन, तमंचे और बाइक भी बरामद की है.
  • नाजिम साहिबाबाद का ही रहने वाला है और उस पर 30 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
  • घटना के बाद पुलिस का कहना है कि नाजिम की गिरफ्तारी से जिले में चेन स्नैचिंग की वारदातों में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details