उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पकड़ा गया फैमिली गैंग, इस तरह देते थे वारदात को अंजाम - गाजियाबाद अपराध समाचार

यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो पहले ज्वेलरी शॉप पर खरीदारी करते थे और बाद में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

ghaziabad news
गाजियाबाद पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया.

By

Published : Dec 20, 2020, 2:48 PM IST

गाजियाबाद:जिला पुलिस ने एक फैमिली गैंग को गिरफ्तार किया है. आप भी ये बात जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस गैंग को फैमिली गैंग क्यों कहा जा रहा है. दरअसल, इस गैंग के सदस्य लुटेरे हैं. लूट से पहले ये परिवार की तरह ज्वेलरी शॉप पर जाते हैं, वहां से कुछ सामान खरीद कर दुकान से संबंधित जानकारी जुटाने का काम करते थे. इसके बाद मौका मिलते ही ज्वेलरी शॉप पर महंगी खरीदारी करने आए लोगों से लूटपाट करके फरार हो जाते थे. लोनी पुलिस ने इस गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनसे करीब डेढ़ किलो चांदी और कैश बरामद किया गया है.

गाजियाबाद पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया.
कई वारदातों को दे चुके अंजामपुलिस को पता चला है कि इस गैंग ने सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं, कई अन्य जिलों में भी ज्वेलरी शॉप पर रेकी करके लूटपाट की वारदात अंजाम दिया था. पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को पता चला है कि अब तक यह गैंग और इसका सरगना दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है. रेकी के लिए अलग सदस्य जाया करते थे, जो किसी सामान्य फैमिली की तरह दिखाई देते थे. लूटपाट के लिए मुख्य सरगना और बदमाश कंपनी जाया करती थे.

ये भी पढ़े:-गाजियाबादः पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, नौ गिरफ्तार

महिला के शामिल होने का शक
इस गैंग में किसी महिला के भी शामिल होने का शक है. रेकी के समय यह बदमाश महिला को साथ लेकर जाते होंगे, जिससे इन पर शक नहीं होता था. पुलिस को यह भी शक है कि सिर्फ ज्वेलरी शॉप ही नहीं, बल्कि अन्य वारदातों में भी इस गैंग का हाथ रहा होगा. जांच के बाद जब पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details