गाजियाबाद:जनपद में तनावपूर्ण स्थिति की वजह से अभी भी लोनी बॉर्डर सील है. इसी सील बॉर्डर से चोरी की बाइक ले जाने की कोशिश कर रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के 9 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं. ये बदमाश अब तक 100 से ज्यादा वाहन चोरी कर चुके हैं.
चोरी के वाहन दिल्ली में बेचते हैं चोर
जानकारी के मुताबिक ये बदमाश गाजियाबाद से वाहन चोरी करके उन्हें दिल्ली में कबाड़ी को बेचा करते थे. इसलिए ये चोरी की बाइक के साथ दिल्ली जाने का प्रयास कर रहे थे. पता चला है कि इन्होंने लंबे समय से चोरी किए हुए वाहन गाजियाबाद में छुपा रखे थे. जिन्हें दिल्ली नहीं ले जा पा रहे थे.