गाजियाबाद: एसएसपी कलानिधि नैथानी लगातार रात के समय गाजियाबाद की सीमाओं का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने सभी सीमाओं पर स्टैटिक वायरलेस लगाने के आदेश दिए हैं. साथ ही सभी बॉर्डर्स पर पुलिस के बैठने की स्थाई व्यवस्था की गई है. भोपुरा बॉर्डर पर बीती रात एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए. रात के समय बॉर्डर से बाहरी लोगों के आने की आशंका बढ़ जाती है.
दिल्ली ,नोएडा और बागपत से कोआर्डिनेशन
गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार दिल्ली, नोएडा और बागपत के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं. कोआर्डिनेशन बनाकर इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि रात के समय कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से इन सीमाओं में प्रवेश न कर पाए. स्टैटिक वायरलेस सेट की व्यवस्था करने से स्थिति और मजबूत होगी. इसी व्यवस्था को देखने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी रात के समय बॉर्डर्स पर पहुंचकर स्थिति को देखते हैं.