गाजियाबाद: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते गाजियाबाद में भी शादी समारोह में सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने का आदेश दिया गया है. इसके बाद से बैंक्वेट हॉल और फार्म हाउस मालिकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गाजियाबाद में बुक हुए फार्म हाउस की बुकिंग लिस्ट अब कैंसिल होती जा रही है. गाजियाबाद के एक फार्म हाउस संचालक उमेश कुमार का कहना है, कि 2 दिन के भीतर ही फार्म हाउस में आई 14 में से 9 बुकिंग कैंसिल हो चुकी है. ज्यादातर लोगों का पैसा रिफंड किया जा रहा है.
रिफंड लेते समय लोग बता रहे हैं, कि 100 पारिवारिक सदस्यों के साथ वे घर या मंदिर में ही शादी समारोह आयोजित कर लेंगे. फार्म हाउस संचालक का कहना है कि शादी के कारोबार से हजारों लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है, जिस पर अब संकट गहराता हुआ दिखाई दे रहा है. जो लोग शादी के कारोबार से जुड़े हैं. उनमें बैंड वाले, डीजे वाले, कैटरिंग वाले, सजावट वाले, लाइट वाले, फूल वाले पार्किंग वाले, साफ सफाई वाले, वीडियो कैमरे वाले, फोटोग्राफर और उनके साथ काम करने वाले शामिल होते हैं. इन सब का हर शादी में योगदान होता है, और इसी से इनका घर का गुजारा चल पाता है.