उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कम्युनिटी रिपोर्टिंग: गाजियाबाद के कल्लुपुरा में गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान - Ghaziabad today latest news

गाजियाबाद के कल्लुपुरा में गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. इसकी शिकायत कई बार निगम से की गई, लेकिन अभी तक निगम की ओर से इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया है.

गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान

By

Published : Oct 9, 2019, 8:34 PM IST

गाजियाबाद:कल्लूपुरा इलाके में लोग गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इलाके के लोगों की मानें तो निगम की ओर से जो पानी सप्लाई किया जाता है वो भी पीने योग्य नहीं होता, जिसकी वजह से लोगों को पानी मोल के भाव खरीद कर पीना पड़ता है.

गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान.

शिकायत के बाद भी नहीं निकला समाधान
स्थानीय लोगों ने गंदे पानी की शिकायत निगम में कई बार की, लेकिन अभी तक निगम की ओर से कोई समाधान नहीं निकाला गया. कम्युनिटी रिपोर्टिंग की सीरीज में गाजियाबाद के कल्लूपुरा इलाके के लोगों ने अपनी समस्याएं बताई. कल्लुपुरा इलाके में करीब 1,200 लोग रहते हैं. इलाके में लोग गंदे पानी और सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं, जबकि गाजियाबाद नगर निगम का प्रशासनिक मुख्यालय कल्लुपुरा से करीब 500 मीटर की दूरी पर है.

यह भी पढ़ें: पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: धरने पर बैठे तेज बहादुर यादव समेत 40 लोगों को भेजा गया जेल

खरीदकर पीना पड़ता है पानी
कल्लुपुरा इलाके के रहने वाले लोगों ने बताया कि इलाके में गंदे पानी की सप्लाई से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. निगम की ओर से सप्लाई किया गया पानी पीने योग्य नहीं है. पीने का पानी खरीद कर पीना पड़ता है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि उन्हें हर दिन 20 रुपये पानी खरीदने के लिए खर्च करने पड़ते हैं.

यह भी पढ़ें: जौनपुर: स्टिकर लगे फल सेहत के लिए हानिकारक, हो सकता है कैंसर

स्थानीय लोगों का कहना था कि कभी पानी बहुत ज्यादा गंदा आने लगता है, जो न तो कपड़े-बर्तन धोने लायक होता और न ही नहाने लायक. साफ पानी के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि गंदे पानी से इलाके के कुछ बच्चे बीमार पड़ चुके हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details