नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में अब चंद महीने बाकी हैं. ऐसे में अब तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति को धार देने में लगी हुई हैं. मौजूदा समय में राजनीतिक पार्टियां जीत हासिल करने के लिए गठबंधन की गणित बैठाने में जुटी हुई है. डॉक्टर अयूब और शादाब चौहान की अगुवाई में पीस पार्टी भी लगातार अपने कदम आगे बढ़ा रही है. पीस पार्टी द्वारा लगातार संगठन को मजबूत करने की कवायद की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ चुनावी गणित को दुरुस्त करने पर भी जोर दिया जा रहा है.
पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है कि पीस पार्टी और एआईएमआईएम साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ें. शादाब चौहान ने कहा अब बड़े भाई असदुद्दीन ओवैसी साहब को फैसला करना होगा. पीस पार्टी बिना शर्त एआईएमआईएम से गठबंधन को तैयार है. शादाब चौहान ने कहा कि हमें यकीन है कि एआईएमआईएम पीस पार्टी के प्रस्ताव पर विचार कर सकारात्मक पहल करेगी.