उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने की स्कूली बच्चों के बैग की चेकिंग

गाजियाबाद में गुरुवार को पैरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूली बच्चों के बैग की चेकिंग की. अभिभावकों का कहना था कि यह बच्चों के बैग के वजन का रियलिटी टेस्ट है.

etv bharat
स्कूली बच्चों के बैग की चेकिंग

By

Published : Nov 28, 2019, 9:02 PM IST

गाजियाबाद: बच्चों के बैग के वजन को लेकर जारी शिक्षा मंत्रालय के आदेश के बाद अभिभावकों ने खुद इसका रियलिटी टेस्ट किया. गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने गुरुवार को एक-एक बच्चे के बैग का वजन चेक किया. इलेक्ट्रॉनिक तराजू की मदद से बैग का वजन चेक किया गया.

स्कूली बच्चों के बैग का रियलिटी टेस्ट.

छाया पब्लिक स्कूल में हुआ रियलिटी टेस्ट
वैशाली स्थित छाया पब्लिक स्कूल में पहुंचकर पैरेंट्स एसोसिएशन ने यह रियलिटी टेस्ट किया. एसोसिएशन के पदाधिकारी विवेक त्यागी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देशभर के स्कूलों को आदेश दिए थे कि बच्चों के बैग का वजन उतना ही रखा जाए, जितना आवश्यक हो. भारी भरकम बैग उठाने की वजह से बच्चों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.

भारी बैग से चोटिल हो जाते हैं बच्चे
अभिभावकों में भी इस बात को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला. अभिभावकों ने कहा कि भारी बैग उठाने के चलते बच्चे अक्सर गिर जाते हैं और चोटिल होते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details