उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में एनकाउंटर का खौफ, कोर्ट पहुंच लुटेरे ने किया सरेंडर - ग़ाज़ियाबाद बदमाशों में एनकाउंटर का डर

गाजियाबाद के बदमाशों में एनकाउंटर का इतना डर है कि वे अब सरेंडर करने लगे हैं. आसिफ नाम के एक बदमाश ने सरेंडर किया है. आरोप है कि आसिफ ने 28 मार्च को अपने साथियों के साथ मिलकर गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

बदमाश लूट डर सरेंडर एनकाउंटर  surrendered in court fearing encounter  accused in robbery from petrol pump  accused in robbery from petrol pump surrendered  Ghaziabad One of accused surrendered in court  ग़ाज़ियाबाद बदमाशों में एनकाउंटर का डर  एनकाउंटर के खौफ से कोर्ट में सरेंडर
बदमाश लूट डर सरेंडर एनकाउंटर surrendered in court fearing encounter accused in robbery from petrol pump accused in robbery from petrol pump surrendered Ghaziabad One of accused surrendered in court ग़ाज़ियाबाद बदमाशों में एनकाउंटर का डर एनकाउंटर के खौफ से कोर्ट में सरेंडर

By

Published : Apr 1, 2022, 8:05 AM IST

गाजियाबाद :गाजियाबाद के बदमाशों में एनकाउंटर का इतना डर है कि वे अब सरेंडर करने लगे हैं. आसिफ नाम के एक बदमाश ने सरेंडर किया है. आरोप है कि आसिफ ने 28 मार्च को अपने साथियों के साथ मिलकर गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, आसिफ को पता चल गया था कि पुलिस उस तक पहुंचने वाली है, लेकिन उससे पहले ही एक अन्य मामले में आरोपी कोर्ट पहुंचा और सरेंडर कर दिया. आसिफ को डर था कि कहीं उसका एनकाउंटर न कर दिया जाए.

बीती 28 मार्च को गाजियाबाद के मसूरी इलाके में 25 लाख रुपये की लूट की वारदात हुई थी. पेट्रोल पंप कर्मचारियों से हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस वारदात का लाइव वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद से ही पुलिस इस मामले के आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इसी बीच एक आरोपी ने पुराने मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

इसे भी पढ़ें :ईरानी गैंग का मास्टर माइंड अबू हैदर 6 गुर्गों के साथ गिरफ्तार

इधर, दिनदहाड़े हुई 25 लाख की लूट की वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी. लेकिन उक्त मामले में संलिप्त एक आरोपी ने एनकाउंटर के डर से सरेंडर कर दिया है. लेकिन लूट में शामिल अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं. अब पुलिस आसिफ को रिमांड पर लेकर इस मामले में पूछताछ करेगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details