गाजियाबाद श्मशान घाट हादसा: मृतकों के परिजनों ने NH-58 को किया जाम - ghaziabad roof collapse
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में बंबा रोड पर श्मशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिर गई. जिसमें अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मुरादनगर श्मशान घाट के हादसे के पीड़ितों ने NH-58 को जाम कर दिया.
![गाजियाबाद श्मशान घाट हादसा: मृतकों के परिजनों ने NH-58 को किया जाम etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10112139-thumbnail-3x2-img.jpg)
गाजियाबाद श्मशान घाट हादसा
गाजियाबाद: मुरादनगर के श्मशान घाट हादसे में तकरीबन 25 लोगों की जान चली गई थी. जिनमें कुछ ऐसे भी थे, जो अपने घर का इकलौते सहारा थे. ऐसे में अब उनके घर का चिराग बुझ गया है. घटना से आहत होकर मृतकों के परिजनों ने आज मुरादनगर में NH-58 को जाम कर दिया है.
गाजियाबाद श्मशान घाट हादसा