उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुशखबरी! दीपावली पर गाजियाबाद नगर निगम के अस्थायी कर्मचारियों को बढ़कर मिलेगा वेतन

गाजियाबाद नगर निगम के यूनियन पदाधिकारियों की मांग को आगे बढ़ाया गया. जिस आधार पर निगम के सदन के निर्णय के अनुसार, ठेका श्रमिक, मालियों और ठेका श्रमिक ड्राइवरों का वेतन नियमानुसार बढ़ाया गया है.

गाजियाबाद नगर निगम के अस्थायी कर्मचारियों को बढ़कर मिलेगा वेतन
गाजियाबाद नगर निगम के अस्थायी कर्मचारियों को बढ़कर मिलेगा वेतन

By

Published : Oct 26, 2021, 11:03 PM IST

गाजियाबाद:नगर निगममें पारित किए गए प्रस्ताव को जिसमें निगम के अस्थायी और ठेका श्रमिकों का वेतन बढ़ाया गया था, उसको दिवाली से पहले लागू कर दिया जाएगा. महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर अक्टूबर माह का वेतन बढ़ा कर दिया जाएगा.



गाजियाबाद नगर निगम के यूनियन पदाधिकारियों की मांग को आगे बढ़ाया गया. जिस आधार पर निगम के सदन के निर्णय के अनुसार, ठेका श्रमिक, मालियों और ठेका श्रमिक ड्राइवरों का वेतन नियमानुसार बढ़ाया गया है.

वेतन वृद्धि के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी ठेका श्रमिक कर्मचारियों की बढ़ाई गई हैं. निगम द्वारा आगे भी योजनाएं ठेका श्रमिक कर्मचारियों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए बनाई जा रही हैं. जिससे गाजियाबाद नगर निगम के कार्यों में सहयोग करने वाले ठेका श्रमिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: डेंगू के 26 नए मामले आए सामने, 14 मरीज अस्पताल में भर्ती



नगर आयुक्त गाजियाबाद महेंद्र सिंह तंवर द्वारा स्वयं ठेका श्रमिक कर्मचारियों के बीच जाकर अवगत कराया कि सदन में लिए गए निर्णय अनुसार अक्टूबर माह का वेतन बढ़कर मिलेगा. साथ ही नगर आयुक्त उपस्थित ठेका श्रमिक कर्मचारियों से किसी भी परेशानी होने पर सीधे संपर्क करने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details