उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कोरोना वायरस के चलते मंडी को किया गया सैनिटाइज - ghaziabad today news

गाजियाबाद नगर निगम कोरोना वायरस के असर को देखते हुए काफी सतर्कता बरत रहा है. इसी बीच बुधवार को पुरानी सब्जी मंडी को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज कराया गया. ईटीवी भारत ने इस पर व्यापारियों से बातचीत की.

कोरोना वायरस से बचाव
मंडी को किया गया सैनिटाइज.

By

Published : Mar 27, 2020, 12:07 PM IST

गाजियाबाद:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन, स्वास्थ विभाग और नगर निगम पूरी एहतियात बरत रहा है. इसी बीच बुधवार को पुरानी सब्जी मंडी को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज कराया गया.

मंडी को किया गया सैनिटाइज.

अलर्ट है नगर निगम
कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी इन दिनों अलर्ट मोड पर नजर आ रहे हैं. गाजियाबाद नगर निगम ने महानगर की पांचों जोनों को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

स्प्रिंकल वाहन के जरिये सैनिटाइजेशन
बुधवार को गाजियाबाद नगर निगम ने पुरानी सब्जी मंडी को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज कराया गया. पुरानी सब्जी मंडी में रोजाना हजारों खरीदार खरीदारी करने आते हैं, जिससे कि पुरानी सब्जी मंडी में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा हो जाता है. मंडी में किसी प्रकार का संक्रमण न फैले इसको ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद नगर निगम ने पुरानी सब्जी मंडी में स्प्रिंकल वाहन के जरिये सैनिटाइजेशन करवाया.

मंडी में लगातार हो रहा सब्जियों का आयात
पुरानी सब्जी मंडी के आलू प्याज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने गाजियाबाद नगर निगम की पहल की सराहना करते हुए कहा, कि मंडी में भारी संख्या में लोग आते हैं, ऐसे में यहां सैनिटाइजेशन कराने से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. जब श्रीपाल यादव से स्टॉक को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि मंडी में पर्याप्त सब्जी, दूध मौजूद है. जनता को किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है. मंडी में लगातार सब्जियां का आयात हो रहा है.

कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट
वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने व्यापारियों से बात की. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद सब्जी मंडी में किसी भी तरीके से कालाबाजारी नहीं की जा रही है. व्यापारियों की इन बातों से फिलहाल इन अफवाहों पर विराम लग जाता है कि लॉकडाउन के बीच फल और सब्जियों को महंगे दामों पर बेचा जा रहा है.

इसके साथ ही लॉकडाउन में जनता को किसी भी तरीके से परेशानी न हो और उनकी जरूरत का सामान आसानी से उन तक पहुंचाया जा सके और कालाबाजारी को रोका जा सके इसके लिए गाजियाबाद प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details