उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: मुजफ्फरनगर में मिली लापता बिल्डर की गाड़ी, अपहरण की आशंका - गाजियाबाद पुलिस

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लापता बिल्डर विक्रम त्यागी की कार मुजफ्फरनगर में खड़ी मिली. इसके बाद से बिल्डर के अपहरण की आशंका जताई जा रही है. अब इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंपे जाने की बात भी सामने आ रही है.

missing builder found in muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर में मिली लापता बिल्डर की गाड़ी.

By

Published : Jun 28, 2020, 8:39 PM IST

गाजियाबाद: पटेल नगर इलाके से लापता हुए बिल्डर की गाड़ी मुजफ्फरनगर में खड़ी मिली है. इसके बाद बिल्डर के अपहरण की आशंका जताई जा रही है. गाजियाबाद पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने मुजफ्फरनगर में पहुंचकर गाड़ी से संबंधित छानबीन की. वहीं बिल्डर का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

मुजफ्फरनगर में मिली लापता बिल्डर की कार.

गाजियाबाद के पटेल नगर निवासी विक्रम त्यागी शुक्रवार रात करीब 8 बजे ऑफिस से लौटते वक्त अपनी गाड़ी समेत लापता हो गए थे. तब से उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था. परिवार ने उनके अपहरण की आशंका जताते हुए सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

क्राइम ब्रांच को सौंपा गया मामला
मामले में फिलहाल पुलिस अधिकारी ज्यादा कुछ खुलकर नहीं बोल रहे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. अभी तक बिल्डर के परिवार के पास किसी तरह की फिरौती का फोन कॉल नहीं आया है. ऐसे में किसी पुरानी रंजिश से जोड़कर भी मामले की जांच की जा रही है. दरअसल विक्रम त्यागी एक फर्म भी चलाते हैं, जिसमें वह गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) से ठेके लेते हैं. उनके प्रोफेशनल कांटेक्ट भी खंगाले गए हैं, जिनके आधार पर कोई क्लू मिल पाए.

दिल्ली से लेकर मुजफ्फरनगर तक छानबीन
गाजियाबाद पुलिस की अलग-अलग टीमें इस पर काम कर रही हैं. सिहानी गेट थाना क्षेत्र से लेकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी जांच पड़ताल का दायरा बढ़ाया गया है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में भी गाजियाबाद पुलिस ने जाकर बिल्डर की तलाश में कॉम्बिंग की थी. कार से मिले सामान की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने पर भी काफी कुछ निर्भर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details