नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश मे तीन तलाक के मुख्य मामले में कोर्ट में याचिकाकर्ता रहीं और हाईकोर्ट की वकील फराह फ़ैज़ पर ट्रेन में हमला किया गया, जिसके बाद गाजियाबाद रेलवे पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पीड़िता ने एक वीडियो बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने आपबीती बताई है. उन्होंने कहा कि कई संगठन उनके खिलाफ हैं, जिसके चलते पहले भी हमले हो चुके हैं.
गाजियाबाद में रेलवे पुलिस ने FIR दर्ज की है. इसमें जिक्र है कि 8 तारीख को नौचंदी एक्सप्रेस से प्रयागराज जाते समय फराह फ़ैज़ पर हमला हुआ. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता में शिकायत ने बताया है कि जब आउटर पर ट्रेन धीमी हुई थी, उस समय पत्थर से हमला किया गया. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. हमले में चोटें आईं हैं, जिसके चलते हापुड़ स्टेशन पर फर्स्ट एड दिया गया. इसके बाद मामले की सूचना गाजियाबाद जीआरपी को दी गई थी, जिस पर संबंधित तारीख के हिसाब से पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके, आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.