गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. लोहड़ी की अग्नि में कोरोना की आहुति दी गई. इस मौके पर कामना की गई कि कोरोना हमेशा के लिए अलविदा हो जाए. लोगों का कहना है कि नई उम्मीदें और नई आशाओं के साथ त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर लोगों ने जमकर मस्ती की.
कविनगर में हुआ आयोजन
लोहड़ी पर्व में जलाई जाने वाली अग्नि में कोविड-19 के संक्रमण को खत्म करने के लिए एक आहुति दी जा रही है. साथ ही वैक्सीन को लेकर लोगों के अंदर एक खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद में स्थित महिला उत्थान संस्था एनजीओ की संस्थापक शैली शेट्टी के द्वारा इस लोहड़ी के प्रोग्राम का आयोजन किया गया.