उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनसीआर में गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर - केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रदूषण की रोकथाम को लेकर तमाम कवायद कर रहे हैं, लेकिन प्रदूषण स्तर अभी भी खराब श्रेणी में बरकरार है.

एनसीआर में गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर.
एनसीआर में गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर.

By

Published : Oct 13, 2021, 10:34 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(Central Pollution Control Board) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद में दोपहर दो बजे बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index) 220 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है. गाजियाबाद के वसुंधरा में प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index) जनपद में सबसे अधिक 234 दर्ज किया गया है. बता दें, सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद है.

गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर पर:

इंदिरापुरम : 217

वसुंधरा : 234

संजय नगर : 199

लोनी : 230

ये खबर भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसाः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र की जमानत अर्जी खारिज

NCR में प्रदूषण का स्तर :

गुरुग्राम: 185

नोएडा ग्रेटर: 192

नोएडा: 191

दिल्ली: 170

गाजियाबाद: 220


एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर air quality index को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details