गाजियाबाद: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए 98 शहरों के AQI में सबसे अधिक एकयूआई गाजियाबाद का है. गाजियाबाद का एकयूआई मंगलवार को 371 दर्ज किया गया.
दिल्ली-एनसीआर का दिल कहे जाने वाला गाजियाबाद बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. देश के तमाम शहरों की बात करें तो सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में गाजियाबाद प्रथम स्थान पर है. मंगलवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 371 AQI दर्ज किया गया, जो कि 'रेड जोन' में आता है. मंगलवार की बात करें तो गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स अन्य शहरों की तुलना में सबसे ज्यादा रहा.
- वसुंधरा: 374
- इंदिरापुरम: 368
- संजय नगर: 382
- लोनी: 359