उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: हिंडन एयरबेस पर हाई अलर्ट, शनिवार को बंद रहेंगे परिसर के अंदर के स्कूल - गाजियाबाद समाचार

गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में एयरफोर्स मुख्यालय के आदेश पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. परिसर के अंदर स्थित स्कूलों को भी अधिकारियों ने बंद करवा दिया. यह अभियान संदिग्धों के तलाशी को लेकर चल रहा है.

प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

By

Published : Aug 17, 2019, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. शनिवार को एयरफोर्स स्टेशन परिसर में स्थित तीन स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है और साथ ही एयरफोर्स स्टेशन के आसपास की निगरानी बढ़ा दी गई है.

हिंडन एयरफोर्स में हाई अलर्ट घोषित किया गया.

हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर भारी अलर्ट-

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर की सुरक्षा का जिम्मा हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर ही रहता है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट की स्थिति बनी हुई है. बीते शुक्रवार को देर शाम अचानक हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया. अधिकारियों की जानकारी पर स्कूल प्रबंधकों ने परिसर के अंदर स्थित स्कूलों को बंद करवा दिया है.

सूत्रों ने बताया कि एयरफोर्स मुख्यालय से अलर्ट के आदेश मिले पर ही एयरफोर्स के अंदर संदिग्धों के तलाशी का अभियान चलाया जा रहा है. स्टेशन हिंडन के अंदर दो केंद्रीय विद्यालय और एक एयरफोर्स स्कूल है. स्कूल के सभी बच्चों और उनके अभिभावकों की आज एयरफोर्स स्टेशन में एंट्री नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details