गाजियाबाद :एनसीआर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पति-पत्नी के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां तक चल गईं.
पति को खाना नहीं आया पसंद तो पत्नी ने चलवा दी गोली! देखें वीडियो - गाजियाबाद में आपराधिक घटनाएं
गाजियाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पति ने पत्नी की ओर से बनाए गए खाने की बुराई की तो गोलियां चल गई.
मामला थाना टीला मोड़ की गरिमा गार्डन का है. बीती रात को साहिल की अपनी पत्नी से खाना खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई. साहिल ने इकबाल कॉलोनी स्थित पत्नी के मायके वालों को फोन करके जानकारी दे दी. इसके बाद साहिल के ससुराल के लोग साहिल के घर पर आ गए.
आरोप है कि उन लोगों ने साहिल के परिवार के साथ गाली गलौज और मारपीट की. साथ ही परिवार पर गोलियां भी चलाईं. परिवार के लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस के खाली खोखे बरामद किए. घटना के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.