गाजियाबाद:सोनू ने घर में दाखिल होने के बाद महिलाओं पर गोली चला दी थी. यही नहीं घर में रखे पेचकस और सिलबट्टे से भी बच्चों और दोनों महिलाओं पर हमला किया गया था. इसके बाद उमा और सोनू ने घर में रखे गहने और सामान लूट लिया था, लेकिन कुछ ही घंटे में दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
मसूरी इलाके से ही भागने की कोशिश कर रहे सोनू ने जब पुलिस पर गोली चलाई, तो पुलिस ने भी गोली चला दी. सोनू के अलावा उसकी साथी उमा को जब गिरफ्तार किया गया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
तीनों बच्चों की हालत अभी भी गंभीर
तीनों बच्चों की हालत अभी भी गंभीर है. गांव की परिचित महिला उमा पर विश्वास करना डोली के लिए काफी घातक साबित हुआ है. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
लूट का माल और हथियार बरामद
मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी सोनू को भी पुलिस ने अस्पताल में एडमिट करा दिया है. उसके पास से लूट का माल और पिस्टल बरामद हुई है. सिलबट्टा और पेचकस और एक चाकू घर से ही बरामद कर लिया गया था.