गाजियाबाद: जिले के डीएम अजय शंकर पांडेय ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक अनोखी पहल की है. इसके तहत जिलाधिकारी कोरोना मरीज को अस्पताल में एक पत्र भेजते हैं. इस पत्र के द्वारा वह उसका मनोबल बढ़ाते हैं और अस्पताल में उसका स्वागत करते हैं. जिलाधिकारी की इस अनोखी पहल की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है.
यह पत्र है खास
गाजियाबाद के डीएम का मानना है कि कोरोना के मरीजों पर मानसिक दबाव काफी ज्यादा होता है. इसलिए जैसे ही मरीज अस्पताल में पहुंचते हैं. डीएम अजय शंकर पांडेय उन्हें वेलकम लेटर भेजते हैं. पत्र के माध्यम से मरीज का अस्पताल में स्वागत किया जाता है. पत्र में मरीज को आश्वस्त किया जाता है कि अस्पताल में आए 100 से ज्यादा मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं. मरीज को पत्र के माध्यम से बताया जाता है कि आप भी जल्दी ठीक हो जाएंगे. इससे मरीज का मानसिक दबाव कम होता है. पत्र के अलावा डीएम अजय शंकर पांडे मरीजों से फोन पर भी बात करते हैं. जिससे मरीज का हौसला बढ़ जाता है. डीएम अजय शंकर पांडे की इस पहल से मरीजों का मनोबल काफी मजबूत होता है. जिससे वह ज्यादा मजबूती के साथ कोरोना से लड़ते हैं.