उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: अयोध्या मामला, शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटे DM, बोले- सोशल मीडिया पर नजर - ghaziabad latest news

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने वाला है. इसको लेकर गाजियाबाद के डीएम, एसएसपी ने मंगलवार को मोदीनगर नगर पालिका परिषद स्थित सभागार में इलाके के लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था को कायम रखने में सहयोग करने की अपील की गई.

आयोध्या मामले को लेकर आयोजित की गई पीस पार्टी की बैठक.

By

Published : Nov 8, 2019, 7:22 AM IST

गाजियाबाद:सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सभी सुनवाई पूरी की जा चुकी है. नवंबर बीच में इस मामले पर फैसला आ सकता है. डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा कि जागरूकता और सूझबूझ से समाज में शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सकता है.

डीएम ने की आम जनता के साथ बैठक
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने वाला है. इसको लेकर गाजियाबाद के डीएम, एसएसपी ने मंगलवार को मोदीनगर नगर पालिका परिषद स्थित सभागार में इलाके के लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था को कायम रखने में सहयोग करने की अपील की गई.

शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम रहने से ही तरक्की संभव है. ऐसे में शीर्ष अदालत का जो भी फैसला आए. हमें उसमें अपना विश्वास रखते हुए उसका सम्मान करना होगा और भाईचारे को बनाए रखना होगा.

सोशल मीडिया की निगरानी
एसपी सुधीर कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी के लिए अलग से पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही है. खुफिया विभाग भी इसको लेकर पूरी तरह सतर्क है. इसलिए हम ऐसा कोई काम नहीं करना होगा. जिसमें शांति व्यवस्था को खतरा पैदा हो.

सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से सतर्क रहें
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर जागरूक रहकर लोगों को निगाह रखनी होगी. जैसे ही किसी अफवाह की जानकारी मिले, तो पुलिस को तत्काल सूचित करें. ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने गांव शहर के प्रत्येक गली मोहल्ले में एसएचओ के गश्त बढ़ाने के आदेश दिए हैं.

पढ़ें:गाजियाबाद के DM ने खुद समेत पूरे स्टाफ पर लगाया जुर्माना, वजह बहुत अच्छी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details