गाजियाबाद:जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए गाजियाबाद में सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है. जिले में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. जिला प्रशासन और गाजियाबाद पुलिस की ओर से किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तमाम तैयारी की गई हैं.
मजिस्ट्रेट तैनात किए गए
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे की माने तो गाजियाबाद जनपद को 10 सुपर जोन, 18 जोन और 56 सेक्टरों में बांटा गया है, अलग-अलग जगह पर अधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं.