उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: जामिया और एएमयू में हिंसक प्रदर्शन के बाद अलर्ट मोड पर प्रशासन

जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. जिला प्रशासन और गाजियाबाद पुलिस की ओर से किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तमाम तैयारी कर ली गई हैं.

etv bharat
गाजियाबाद में अलर्ट मोड पर प्रशासन.

By

Published : Dec 16, 2019, 11:26 PM IST

गाजियाबाद:जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए गाजियाबाद में सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है. जिले में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. जिला प्रशासन और गाजियाबाद पुलिस की ओर से किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तमाम तैयारी की गई हैं.

गाजियाबाद में अलर्ट मोड पर प्रशासन.

मजिस्ट्रेट तैनात किए गए
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे की माने तो गाजियाबाद जनपद को 10 सुपर जोन, 18 जोन और 56 सेक्टरों में बांटा गया है, अलग-अलग जगह पर अधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं.

चलाए जा रहे चेकिंग अभियान
जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. बीती रात ही अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन से लेकर तमाम सार्वजनिक स्थलों का जायजा लिया था. वहीं आपको बता दें स्कूल और कॉलेज के आसपास की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें-नागरिकता संशोधन कानून: अलीगढ़ में विरोध प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए छात्रों को छोड़ने की मांग

जनपद में शांति का माहौल
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पूरी तरह से शांति का माहौल है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. लगातार सोशल मीडिया का रिव्यू किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details