नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में मंगलवार देर रात को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने एक सख्त कदम उठाया है. टोनिका सिटी थाने के विभिन्न इलाकों में रेत खनन का अवैध कारोबार करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान मौके से दो पोकलैंड और तीन ट्रक को जब्त किया गया है. वहीं तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
इसे भी पढ़ें -रायबरेलीः संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पत्नी का शव, पति ने लगाया हत्या का आरोप
यह है पूरा मामला
इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी को यह सूचना मिली थी कि टोनिका सिटी थाने में कुछ स्थानों पर रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. पूरा मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी लोनी को निर्देशित किया कि इस पूरे मामले की जांच की जाए और इसकी रिपोर्ट गोपनीय रूप से मुझे सौंपी जाए.