उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रेत का खनन करने वालों पर DM ने की कड़ी कार्रवाई, तीन पर दर्ज हुआ FIR

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने रेत खनन माफियाओं पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टोनिका सिटी थाने के विभिन्न इलाकों में छापे मारे. इस दौरान तीन पर एफआईआर दर्ज करवाई गई.

अवैध रेत का खनन करने वालों पर DM ने की कड़ी कार्रवाई

By

Published : Sep 5, 2019, 10:04 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में मंगलवार देर रात को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने एक सख्त कदम उठाया है. टोनिका सिटी थाने के विभिन्न इलाकों में रेत खनन का अवैध कारोबार करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान मौके से दो पोकलैंड और तीन ट्रक को जब्त किया गया है. वहीं तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़ें -रायबरेलीः संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पत्नी का शव, पति ने लगाया हत्या का आरोप

यह है पूरा मामला
इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी को यह सूचना मिली थी कि टोनिका सिटी थाने में कुछ स्थानों पर रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. पूरा मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी लोनी को निर्देशित किया कि इस पूरे मामले की जांच की जाए और इसकी रिपोर्ट गोपनीय रूप से मुझे सौंपी जाए.

फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट

वहीं उप जिलाधिकारी द्वारा की गई जांच में अवैध खनन का मामला सच पाया गया. कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने अवैध रूप से रेत का खनन कर रहे दो पोकलैंड मशीन और तीन हाईवे ट्रक को जब्त करते हुए 3 लोगों के खिलाफ टोनिका सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

अधिकारियों की भूमिका की भी होगी जांच
आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने अवैध खनन के मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध खनन में लिप्त ट्रोनिका सिटी के प्रभारी निरीक्षक, थाने के दूसरे कर्मचारी एवं यूपीएसआईडीसी के कर्मचारियों की भूमिका की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन जीतेन्द्र शर्मा को 1 सप्ताह के अंदर इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने के भी आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details