उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में निर्धारित समय पर खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें

गाजियाबाद डीएम के आदेश के बाद सब्जी और फल की दुकानें दिन के 2:00 बजे तक खुल पाएंगी. इसके अलावा किराना की दुकानें शाम 4:00 बजे तक ही खुल पाएंगी. तय वक्त पर दुकानें न खोलने पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

opening vegetable and fruits shops
अब तय वक्त के बाद दुकानें नहीं खोली जा सकेंगी

By

Published : Apr 25, 2020, 9:25 AM IST

गाजियाबाद: जिले में अब सब्जी और फल खरीदने का वक्त तय कर दिया गया है. डीएम के आदेश के बाद सब्जी और फल की दुकानें दिन के 2:00 बजे तक खुल पाएंगी. इसके अलावा किराना की दुकानें शाम 4:00 बजे तक ही खुल पाएंगी. तय वक्त के बाद दुकानें नहीं खोली जा सकेंगी. गाजियाबाद के डीएम ने आज इस आदेश को पारित किया. जिले में लॉकडाउन का पूरी तरह अनुपालन करवाए जाने की कड़ी में ये ठोस कदम उठाया गया है. नया आदेश 25 अप्रैल से प्रभावी होगा.

शाम को निकल रहे हैं लोग
आमतौर पर देखा जा रहा है कि शाम के समय लोग सब्जी और फल लेने के लिए भारी संख्या में बाहर निकल आते हैं. जिससे लॉकडाउन के दौरान पुलिस की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. ऐसे में शाम 4:00 बजे तक किराना की सभी दुकानें बंद हो चुकी होंगी और 2:00 बजे तक फल और सब्जी की दुकानें बंद होने से शाम को भीड़ कम होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details