उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: 6 दिसंबर को लेकर SSP-DM सतर्क, सोशल मीडिया पर साइबर सेल की नजर - ghaziabad khabar

गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने बताया कि 6 दिसंबर को लेकर जनपद में पूरी तरह से शांति और समरसता का माहौल है, लेकिन प्रशासन ने फिर भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी रखी है. ताकि किसी भी स्तर से किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए.

etv bharat
सोशल मीडिया पर साइबर सेल की नजर.

By

Published : Dec 6, 2019, 10:36 AM IST

Updated : Dec 6, 2019, 12:29 PM IST

गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आगामी 6 दिसंबर को शांति और कानून व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने तैयारी पूरी कर ली है.

सोशल मीडिया पर साइबर सेल की नजर.

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि 6 दिसंबर को लेकर जनपद में पूरी तरह से शांति और समरसता का माहौल है, लेकिन प्रशासन ने फिर भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी रखी है. ताकि किसी भी स्तर से किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो होने पाए.

गाजियाबाद में सेक्टर स्कीम लागू
उन्होंने बताया कि जनपद में सेक्टर स्कीम को लागू किया गया है. गाजियाबाद जनपद में 10 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 18 जोनल मजिस्ट्रेट और 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. तमाम मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में गुरुवार से सक्रिय हो गए है.

सोशल मीडिया पर साइबर सेल की नजर
6 दिसंबर को लेकर गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के तमाम थानों में पीस कमेटी की बैठक की जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर साइबर सेल की ओर से विशेष नजर रखी जा रही है.

आईजी ने दिए निर्देश
बता दें कि मंगलवार को गाजियाबाद में मेरठ मंडलायुक्त अनीता सी. मेश्राम और आईजी पुलिस मेरठ जोन आलोक सिंह की ओर से संयुक्त रूप से डीएम और एसएसपी को साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया गया था. निर्देश दिया गया था कि 6 दिसम्बर को जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाने के संदर्भ में संयुक्त रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

Last Updated : Dec 6, 2019, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details