उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: बोर्ड परीक्षा को लेकर डीएम ने दिया निर्देश, नकल पर लगेगा विराम - गाजियाबाद न्यूज

गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसने के लिए निर्देश दिए हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी ने विजयनगर स्थित राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में बैठक की.

etv bharat
डीएम अजय शंकर पाण्डेय

By

Published : Feb 13, 2020, 2:46 PM IST

गाजियाबाद: यूपी बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा या नकल का मामला सामने न आए इसके लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कड़े निर्देश दिये हैं. इसके तहत उन्होंने विजयनगर के राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में बैठक की.

डीएम ने बोर्ड परीक्षा को लेकर की बैठक.

डीएम ने दिये ये निर्देश

  • सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षा को नकल पर नकेल कसकर करवायें.
  • बोर्ड की परीक्षा में लगे सभी अधिकारी, अध्यापक, प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापक अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएं.
  • जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुये परीक्षा को करवाएं.
  • सभी केंद्रों पर और परीक्षा वाले रूम में सीसीटीवी कैमरे की नजर में परीक्षा आयोजित की जाएगी. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम का भी गठन किया गया है.
  • बोर्ड परीक्षा के दौरान सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित समय पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें.

कर्मचारी कराएंगे चीटिंग तो होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार परीक्षा खत्म कराने में जिला प्रशासन पूरी तरह उनके साथ है. अगर कहीं पर किसी केंद्र व्यवस्थापक या अन्य स्टाफ ने बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की चीटिंग कराने का प्रयास किया तो जिला प्रशासन इस संबंध में बहुत ही सख्ती के साथ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा, जिसमें प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, निगम कर सकती है प्रस्ताव पास

52,236 छात्र देंगे परीक्षा
बता दें कि जनपद में बोर्ड परीक्षा के लिए 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें 5 जोन और 13 सेक्टर में बांटा गया है. बोर्ड परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 8 बजे से 11ः15 बजे तक और दूसरी शाम 2 बजे से 5ः15 बजे तक होगी. हाईस्कूल और इंटर में 52,236 परीक्षार्थी भाग लेंगे, जिसमें हाईस्कूल के 28,349 और इंटर के 23,887 परीक्षार्थी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details