उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: जिला प्रशासन ने बनाया एंटी कोरोना वायरस कंट्रोल रूम

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने शहर के बीचों-बीच मेरठ तिराहे पर एंटी कोरोना कंट्रोल रूम बनाया है. कंट्रोल रूम में कोरोना से लड़ने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. यहां पर कोई भी कोरोना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है. साथ ही कोरोना संदिग्ध की जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध करानी हो तो उसके बारे में भी यहां सम्पर्क किया जा सकता है.

By

Published : Mar 25, 2020, 12:13 PM IST

कोरोना वायरस.
एंटी कोरोना वायरस कंट्रोल रूम.

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोना वायरस को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन अलर्ट है. जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एंटी कोरोना वायरस कंट्रोल रूम की स्थापना की है, जो कि जनता के लिए 24 घंटे चालू रहेगा.

एंटी कोरोना वायरस कंट्रोल रूम.

गाजियाबाद जिला प्रशासन शहर के बीचों-बीच मेरठ तिराहे पर एंटी कोरोना कंट्रोल रूम बनाया है. कंट्रोल रूम में कोरोना से लड़ने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी यहां उपस्थित रहेंगे, यहां पर कोई भी कोरोना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है. साथ ही कोरोना संदिग्ध की जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध करानी हो तो उसके बारे में भी यहां सम्पर्क किया जा सकता है.

प्रशासन ने बनाया एंटी कोरोना वायरस कंट्रोल रूम.

बता दें कि आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु गाजियाबाद जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

  • 9910426374
  • 8826797248
  • 0120-2965798
  • 0120-2965799

    कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा जनपद में लॉकडाउन पूरी तरह से सुनिश्चित कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details