उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: 17 लड़कियों ने बनाए मिट्टी के रंगीन दीये, विकास भवन में लगाई गई प्रदर्शनी - ghaziabad news in hindi

गाजियाबाद के संप्रेक्षण गृह की किशोरियों ने दीपावली के लिए दीपक, थालियां और चॉकलेट तैयार की. किशोरियों के तैयार किए गए सामान की प्रदर्शनी विकास भवन में लगाई गई है.

विकास भवन में लगाई गई प्रदर्शनी

By

Published : Oct 28, 2019, 10:52 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के राजकीय संप्रेक्षण गृह की किशोरियों ने दिवाली के लिए मिट्टी के दीपक बनाए हैं और उन पर आकर्षण चित्रकारी और पेंटिंग की है. इन दीपकों की बिक्री महिला कल्याण विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर की जा रही है. राजकीय संप्रेक्षण गृह गाजियाबाद की करीब 17 किशोरियों ने मिट्टी के दीयों को बनाया है.

विकास भवन में लगाई गई प्रदर्शनी.

विकास भवन में लगाई दीयों की प्रदर्शनी
गाजियाबाद के जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र ने बताया कि राजकीय संप्रेक्षण गृह गाजियाबाद में रह रही किशोरियों को मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की ओर से दीपावली से संबंधित सामग्री तैयार करने के लिए प्रेरित किया गया था. गाजियाबाद के संप्रेक्षण गृह की किशोरियों ने दीपावली के लिए दीपक, थालियां और चॉकलेट तैयार की. किशोरियों के जरिए तैयार किए गए सामान की प्रदर्शनी विकास भवन में लगाई गई है.

मुख्य विकास अधिकारी प्रदर्शनी देखने पहुंची
उन्होंने बताया कि किशोरियों के तैयार किए गए सामान की आय उनको सुपुर्द की जाएगी. जिले में इस तरह का पहला स्टॉल लगाया गया है. हालांकि आने वाले समय में और भी स्टॉल लगाए जाएंगे. विकास भवन में किशोरियों के बनाए गए सामान की प्रदर्शनी देखने मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल भी पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details