उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग - Chemical factory fire

गाजियाबाद जिले के कविनगर थाना क्षेत्र के पांडव नगर इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हुआ है. वहीं बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, उस समय फैक्ट्री का गार्ड वहीं मौजूद था.

etv bharat
केमिकल फैक्ट्री में लगी आग.

By

Published : Jun 28, 2020, 8:34 PM IST

गाजियाबाद: जिले के कविनगर थाना क्षेत्र के पांडव नगर इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. अभी आग लगने का कारण साफ नहीं हुआ है. वहीं बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, उस समय फैक्ट्री का गार्ड वहीं मौजूद था, जिसने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. वहीं आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन अभी नहीं हो पाया है.

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री केमिकल से संबंधित बताई जा रही है. आग लगने के बाद धुआं काफी दूर तक फैल गया. आस-पास की फैक्ट्रियों तक आग न पहुंचने पाए इसके लिए फायर ब्रिगेड ने काफी कड़ी मशक्कत की. वहीं चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि हमारी टीम ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की है. मिली जानकारी के मुताबिक 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची थीं.


दूर से उठता दिखा धुंआ
बता दें कि पांडव नगर के पास में फ्लाईओवर है. जहां से दूर से ही धुआं दिखाई दिया. वहीं आते-जाते लोग दूर से ही धुएं के गुबार को देखकर हैरान परेशान होते दिखे. अब तक की जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में गार्ड के अलावा वहां कोई मौजूद नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details