गाजियाबाद: जिले के कविनगर थाना क्षेत्र के पांडव नगर इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. अभी आग लगने का कारण साफ नहीं हुआ है. वहीं बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, उस समय फैक्ट्री का गार्ड वहीं मौजूद था, जिसने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. वहीं आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन अभी नहीं हो पाया है.
गाजियाबाद: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग - Chemical factory fire
गाजियाबाद जिले के कविनगर थाना क्षेत्र के पांडव नगर इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हुआ है. वहीं बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, उस समय फैक्ट्री का गार्ड वहीं मौजूद था.
केमिकल फैक्ट्री में लगी आग.
दूर से उठता दिखा धुंआ
बता दें कि पांडव नगर के पास में फ्लाईओवर है. जहां से दूर से ही धुआं दिखाई दिया. वहीं आते-जाते लोग दूर से ही धुएं के गुबार को देखकर हैरान परेशान होते दिखे. अब तक की जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में गार्ड के अलावा वहां कोई मौजूद नहीं था.