गाजियाबाद: जिले में बीते 3 दिनों से कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच की रिपोर्ट नहीं मिल रही है. अब तक कुल 547 रिपोर्ट आना बाकी है, जबकि तीन दिन तक रिपोर्ट प्राप्त न होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग और कोरोना संदिग्ध मरीजों में तनाव बढ़ा है.
गाजियाबाद में कोरोना के 7 मरीज हुए ठीक, 21 का चल रहा इलाज
जनपद गाजियाबाद में कुल कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 28 है. इनमें से 7 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 है, जिनका इलाज जारी है.
गाजियाबाद में अब तक कुल 547 रिपोर्ट आना बाकी है
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी की गई 14 और 15 अप्रैल की रिपोर्ट में 'आज प्राप्त जांच रिपोर्ट की संख्या: 0' अंकित किया गया था, जबकि 13 अप्रैल को रिपोर्ट में से 'आज प्राप्त जांच रिपोर्ट की संख्या' वाले पॉइंट को ही हटा दिया गया था.
जनपद गाजियाबाद में कुल कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 28 है, जिनमें से 7 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 है, जिनका इलाज जारी है.