उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डार्क रेड जोन में गाजियाबाद की हवा, वसुंधरा का AQI पहुंचा 438 - गाजियाबाद खबर

केंद्रीय पॉल्यूशन नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 434 दर्ज किया गया. जबकि गाजियाबाद के वसुंधरा का प्रदूषण स्तर 438 एक्यूआई दर्ज किया गया.

प्रदूषण का स्तर डार्क रेड जोन में पहुंचा

By

Published : Oct 30, 2019, 10:35 AM IST

गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर डार्क रेड जोन में पहुंचा. लोनी में प्रदूषण स्तर 434 और वसुंधरा में 438 एक्यूआई दर्ज किया गया. दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर की श्रेणी में गाजियाबाद आ गया है. केंद्रीय पॉल्यूशन नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मंगलवार दोपहर 3:00 बजे 434 दर्ज किया गया. जबकि गाजियाबाद के वसुंधरा का प्रदूषण स्तर 438 एक्यूआई दर्ज किया गया.

प्रदूषण का स्तर डार्क रेड जोन में पहुंचा.

दिखाई दे रही है प्रदूषण की सफेद चादर
दिवाली के बाद मंगलवार को गाजियाबाद में प्रदूषण की सफेद चादर दिखाई दे रही है. पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) द्वारा 15 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप लागू) किया गया था लेकिन गाजियाबाद में ग्रेप का असर देखने को नहीं मिल रहा है.

गाजियाबाद में सबसे ज्यादा प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर डार्क रेड जोन में है. दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर-नोएडा को पीछे छोड़ गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर सबसे अधिक है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स स्तर
वसुंधरा, गाजियाबाद: 438
इंदिरापुरम, गाजियाबाद: 427
संजय नगर, गाजियाबाद: 436
लोनी, गाजियाबाद: 434

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण और जिला प्रशासन द्वारा प्रदूषण की रोकथाम के लिए जो दावे किए गए थे, कहीं न कहीं जमीनी स्तर पर खरे नहीं उतर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details